×

एचसीजी समाचार में

एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन

जयपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर में गुरुवार को एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया। यह तकनीक कैंसर के इलाज के लिए उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली व सबसे उन्नत चिकित्सा प्रणाली है। इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्घाटन हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ राज गोरे और शिप्रा विक्रम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आरजीएचएस ने किया।

हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ राज गोरे ने कहा कि एलेक्टा हार्मनी प्रो की शुरुआत उपचार के नए आयाम स्थापित करेगी। एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफ़ॉर्म को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। अपनी इस खास डिजाइन की वजह से यह प्रत्येक रोगी की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सटीक और कुशल रेडिएशन थेरेपी प्रदान करने की क्षमता रखता है। इस उन्नत तकनीक की वजह से कैंसर रोगियों को सही जगह पर सही गति से विकिरण चिकित्सा दी जा सकती है।

हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज के गुजरात और राजस्थान के रीजनल डायरेक्टर डॉ. भरत गढ़वी ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गौरव का विषय है कि एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर में एलेक्टा हार्मनी प्रो की शुरुआत की गई है। यह कैंसर चिकित्सा में आ रही उत्कृष्टता व नवीनतम तकनीक का प्रतीक है।