माइक्रोसॉफ्ट होलोलेन्स 2 के उपयोग वाली मिक्सड रियलिटी प्रौद्योगिकी की शुरूआत के साथ HCG–कैंसर देखभाल स्पेशलिस्ट््स कैंसर देखभाल में मौजूद अंतराल दूर करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। HCG की अभूतपूर्व विस्तृत होती स्वास्थ्यसेवा विशेषज्ञता में यह नयी विशेषता है जो इंटरएक्टिव, निर्बाध और सहयोगात्मक है। यह प्रौद्योगिकी डॉक्टर्स को बेहतरीन क्लीनिकल निर्णय लेने और कैंसर के रोगियों को सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने के लिए सशक्त बना रही है। यह प्रौद्योगिकी HCG के प्रमाणित अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए बेहतरीन प्रेसिजन कैंसर देखभाल समाधान प्रदान करती है।
माइक्रोसॉफ्ट होलोलेन्स 2 के साथ मिक्सड रियलिटी प्रौद्योगिकी, रोगियों को निम्न प्रकार से लाभ पहुंचाती हैः
रोगियों की बेहतर देखभाल के लिए नेटवर्क में स्पेशलिस्ट््स के बीच आपसी सहयोग (हब, टियर 2 और टियर 3 शहर)
सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने के लिए इमर्सिव 3-D प्लेटफार्म से निर्बाध अंतर्क्रिया
स्वास्थ्यसेवा टीमों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए सशक्त बनाते हुए रोगियों की देखभाल में लगने वाले समय में कमी।
सर्जिकल योजना में बेहतर सपोर्ट।
निदान और उपचार की सटीकता पर सकारात्मक प्रभाव।
कुल रोगी अनुभव पर सकारात्मक प्रभाव।