पारंपरिक 2D डिजिटल मैमोग्राफी की तुलना में कैंसरों का जल्दी पता लगाने के अलावा, अन्य इमेजिंग जांचों जैसे कि अल्ट्रासाउंड या MRI द्वारा पता लगाए गए संदिग्ध क्षेत्रों को सत्यापित करने के लिए भी 3D मैमोग्राफी का उपयोग किया जा सकता है।
3D मैमोग्राफी के अनेक लाभ हैं:
3D मैमोग्राफी बेहतर गुणवत्ता वाली इमेज उत्पन्न करती है जिससे स्तन कैंसर के अधिक सटीक निदान में मदद मिलती है।
इससे बड़े स्तन ऊतकों वाली महिलाओं में कैंसरों का पता लगाने में मदद मिलती है।
3D मैमोग्राफी गलत परिणामों (फाल्स पॉजिटिव) की संभावनाएं कम कर देती है।
यह पहली बार में ही बेहतर गुणवत्ता की इमेज प्रदान करके अतिरिक्त इमेजिंग की ज़रूरत कम करती है।
स्तन कैंसर के लिए यह सुरक्षित स्क्रीनिंग और डायग्नोस्टिक जांच है।