×

ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर

भारतीय महिलाओं में यह सबसे आम कैंसर होने के बावजूद, एचसीजी में ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर का इलाज 86.9% मामलों में उपचार के बाद 5 साल तक जीवित रहने की दर के साथ किया जाता है। प्रारंभिक पहचान और समय पर इलाज के लिए नियमित जांच का विकल्प चुनें।

अवलोकन

ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें ब्रेस्ट (स्तन) की कोशिकाएं (सेल्स) असामान्य रूप से बढ़ती हैं और एक ट्यूमर बन जाता है। स्तनों में तीन भाग होते हैं : नलिकाएं, लोब्यूल और संयोजी ऊतक। अधिकांश ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर नलिकाओं और लोब्यूल में शुरू होते हैं।

आंकड़े बताते हैं कि भारतीय महिलाओं में ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर सबसे आम कैंसर है। जागरुकता और नियमित जांच से ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती चरण में ही पता लगाने में मदद मिल सकती है, जब बीमारी का सकारात्मक परिणामों के साथ इलाज किया जा सकता है।

एचसीजी में ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर का इलाज 86.9% मामलों में उपचार के बाद 5 साल तक जीवित रहने की दर के साथ किया जाता है, जो भारत में सबसे अधिक है। हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू में प्रकाशित एक केस स्टडी ने बताया है कि ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के मामलों में एचसीजी में उपचार के बाद पांच साल तक जीवित रहने की दर वैश्विक मानकों के बराबर है।

प्रकार

ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर को ट्यूमर का स्थान, प्रसार की सीमा, हार्मोन रिसेप्टर्स की मौजूदगी और उसके फैलने की गती (आक्रामकता) जैसे कई कारकों के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर की दो व्यापक श्रेणियां हैं:


लक्षण

ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के लक्षण हर व्यक्ति में भिन्न भिन्न होते हैं। नीचे ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के सामान्य लक्षण दिए गए हैं :

  • ब्रेस्ट (स्तन) या अंडरआर्म में (बाहों के नीचे) या उसके पास एक गांठ बनना या वह भाग मोटा होना
  • ब्रेस्ट (स्तन) या निप्पल में दर्द या कोमलता जो मासिक चक्र के साथ नहीं बदलती
  • निप्पल से साफ स्त्राव आना या रक्तस्राव
  • ब्रेस्ट (स्तन) या निप्पल में बदलाव जैसे उसका रंग, आकार या विस्तार; उदाहरण के लिए, इन्वर्टिड निप्पल
  • बगल में सूजन
  • निप्पल या ब्रेस्ट (स्तन) की त्वचा के आसपास त्वचा में जलन या लाली, सिकुड़न, गड्ढा, छिलना, पपडी निकलना ऐसे बदलाव

अधिकांश ब्रेस्ट (स्तन) की गांठ कैंसर नहीं होती हैं। हालांकि, अगर महिलाओं को ब्रेस्ट (स्तन) पर गांठ दिखाई देती है तो उनको उसकी जांच करने के लिए विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए।

कारण

ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर का सटीक कारण अबतक स्पष्ट नहीं है। हालांकि, निम्नलिखित कुछ कारक बताएं गए है जो ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के जोखिम को बढ़ाते है।

निदान

ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर की जांच से ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर का उसके प्रारंभिक चरण में पता लगाने में मदद मिलती है, जिससे एक सफल नैदानिक ​​परिणाम प्राप्त होता है। ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर की जांच के लिए ब्रेस्ट (स्तन) परीक्षण और मैमोग्राफी यह सामान्य प्रक्रियाएं हैं।

इलाज

ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के लिए उपचार योजना ट्यूमर के स्थान, ट्यूमर के आकार, मरीज़ के मासिक धर्म के कारकों, कैंसर के प्रकार, मरीज़ की उम्र और मरीज़ की कुल स्वास्थ्य स्थिति जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है। प्रमुख उपचार विधियों में सर्जरी, रेडियोथेरेपी और सिस्टमिक थेरेपी शामिल हैं। उपचार यूनिमॉडल या मल्टीमॉडल हो सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सबसे पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि ब्रेस्ट (स्तन) में होने वाली सभी गांठें कैंसर नहीं होती हैं। अपने सामान्य मासिक धर्म चक्र के दौरान, महिलाओं को अपने ब्रेस्ट (स्तन) के ऊतकों में बदलाव का अनुभव होता है। पूरे मासिक चक्र के दौरान दोनों स्तनों में दर्द, कोमलता या सूजन महसूस होना सामान्य है। ये लक्षण अक्सर कुछ दिनों के भीतर गायब हो जाते हैं। जब तक वे बने नहीं रहते, तब तक घबराने की कोई बात नहीं है। एक कैंसरग्रस्त गांठ सख्त या ठोस गांठ (नोड्यूल) की तरह महसूस हो सकती है। आमतौर पर इसका आकार अनियमित होता है, और ऐसा भी महसूस हो सकता है कि यह ब्रेस्ट (स्तन) के अंदर गहराई में ऊतक से जुड़ा हुआ है इसलिए जब तक ब्रेस्ट (स्तन) के ऊतकों को हिलाया न जाए यह गांठ भी नहीं हिल सकती । ब्रेस्ट (स्तन) की गांठों की जांच करने के लिए दो सामान्य तरीके हैं। पहला मासिक स्व-ब्रेस्ट (स्तन) परीक्षण है और दूसरा वार्षिक मैमोग्राफी है। ये दोनों विधियाँ किसी भी प्रकार की असामान्य वृद्धि का उसके प्रारंभिक चरण में पता लगाने में सहायक होती हैं।

हां, अध्ययनों से पता चला है कि ब्रेस्ट फिडिंग (स्तन पान) ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के विकास के जोखिम को कम करता है।

हां, फर्स्ट – हैंड और सेकंड – हैंड दोनों प्रकार के धूम्रपान को ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के लिए जोखिम कारक माना जाता है। यह देखा गया है की तम्बाकू में मौजूद हानिकारक रसायन डीएनए म्यूटेशन का कारण बनते हैं जो संभावित रूप से ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर का कारण बनते हैं। तम्बाकू छोड़ना और एक स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के जोखिम को धीरे-धीरे कम कर सकता है।

हां, हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के बढ़ते जोखिम के साथ जुड़ी हुई है। इसके अलावा, एचआरटी स्तनों में घने ऊतक बनाकर निदान में देरी कर सकता है और इससे मैमोग्राफी की प्रभावकारिता कम हो सकती है। इसलिए, महिलाओं को रजोनिवृत्ति के बाद के लक्षणों को प्रबंधित करने के लिए सुरक्षित विकल्पों का चयन करने की आवश्यकता है।

आपके ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के जोखिम को कम करने के कुछ तरीके हैं और उनमें शामिल हैं :

  • शराब के सेवन को सीमित करना :

    शराब का अधिक सेवन ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के लिए एक जोखिम कारक है। शराब का सेवन कम करने से आपके ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।

  • तम्बाकू छोड़ना :

    तम्बाकू के सेवन से आपके ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए, अपने ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए तम्बाकू छोड़ना सबसे महत्वपूर्ण है।

  • स्वस्थ वजन बनाए रखना :

    अधिक वजन या मोटापा ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के लिए एक जोखिम कारक है। इसलिए स्वस्थ वजन बनाए रखना और फिट रहना जरूरी है।

  • शारीरिक रूप से सक्रिय होना :

    स्वस्थ वजन बनाए रखने के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय होना आवश्यक है; यह, बदले में, आपके ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद करता है।

  • ब्रेस्ट फीडिंग (स्तन पान) :

    ब्रेस्ट फीडिंग (स्तन पान) से ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिलती है।

  • नियमित जांच का विकल्प चुनें:

    नियमित जांच उन्नत चरण के ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद करती है।

WhatsApp Icon
Google Playstore Download logo
App Store Download logo