×

आँखों का कैंसर

आँखों के कैंसर सबसे आसानी से इलाज होने वाले कैंसर में से एक है। हालाँकि, प्रारंभिक पहचान महत्वपूर्ण हो जाती है। यह भी महत्वपूर्ण है कि किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।

अवलोकन

आँख में शुरू होने वाले किसी भी कैंसर को आँख का कैंसर कहा जाता है। आँख का कैंसर आँख के तीन क्षेत्रों में से एक क्षेत्र में विकसित हो सकता है :

आइबॉल (आँख का गोलक) (ग्लोब) तीन परतों से बना होता है, अर्थात् स्क्लीरा (श्वेतपटल), यूविया और रेटिना, और यह एक जेली जैसे पदार्थ से भरा होता है जिसे विट्रीस ह्यूमर कहा जाता है।

कक्षा, जिसमें आइबॉल (आँख का गोलक) के आसपास के ऊतक शामिल होते हैं

पलकें और आंसू ग्रंथियां, जो सहायक संरचनाएं हैं।

प्रकार

मेलेनोमा आँख के कैंसर का सबसे आम प्रकार है, और यह वयस्कों में अधिक प्रचलित है। हालांकि, अन्य प्रकार के कैंसर आँख के अन्य भागों में बनते हैं।

इन्ट्रओक्यूलर (आंतराक्षि) कैंसर (आँख के भीतर का कैंसर) ऐसे कैंसर हैं जो आँख को ही प्रभावित करते हैं। प्राथमिक इन्ट्रओक्यूलर (आंतराक्षि) कैंसर आँख में शुरू होते है और वहां से फैलते है। वयस्कों में प्राथमिक इन्ट्रओक्यूलर (आंतराक्षि) कैंसर में शामिल हैं :


लक्षण

जब तक कैंसर आँख के कुछ क्षेत्रों में फैल नहीं जाता या अधिक विकसित नहीं होता तब तक आँख के मेलेनोमा के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते है। इनमें से कई लक्षण अन्य, कम गंभीर बीमारियों के कारण हो सकते हैं। आँखों के कैंसर के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित हैं :

  • अचानक नज़र कमजोर होना या नज़र धुंधली होना
  • फ्लोटर्स (नज़रों के सामने धब्बे या टेढ़े-मेढ़े आकार तैरना) या प्रकाश की चमक
  • आँखों की पुतली के आकार और बनावट में बदलाव
  • आइबॉल (आँख का गोलक) की स्थिति उसके सॉकेट के भीतर बदल जाती है
  • आइरिस (आँख की पुतली) पर फैलने वाला काला धब्बा
  • आँख का फुलना
  • सॉकेट के भीतर आँखों की गतिविधि में परिवर्तन
  • दुर्लभ मामलों में, जब ट्यूमर बड़े पैमाने पर आँख के बाहर बढ़ जाता है तब दर्द भी होने लगता है ।

कारण

अधिकांश आँखो के कैंसर का कारण अज्ञात है। हालांकि, शोधकर्ताओं ने कुछ कारकों की पहचान की है जो आँखों के कैंसर के विकास के जोखिम को बढ़ाते हैं :

निदान

आँखों के कैंसर के निदान में बार बार आँखों की जांच करना सबसे महत्वपूर्ण पहला कदम होता है। आँखों की जांच करते समय डॉक्टर दृष्टि और आँखों की गतिविधि के लक्षणों के बारे में पूछ सकते हैं। डॉक्टर सूजी हुई रक्त वाहिकाओं के लिए आँख के बाहर भी जांच करेंगे, जो आँख के अंदर ट्यूमर की उपस्थिति का संकेत दे सकती है।

आँख के अंदर ट्यूमर या अन्य समस्या के लिए अच्छी तरह से जांच करने के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा विशिष्ट उपकरणों का उपयोग किया जा सकता है।

इलाज

आँख के कैंसर प्रबंधन के लिए उपचार की सिफारिशें कई कारकों को ध्यान में रखते हुए की जाती हैं, जैसे कि ट्यूमर का स्थान और आकार, ट्यूमर कितनी दूर तक फैल गया है और मरीज़ की कुल स्वास्थ्य स्थिति। आँखों के कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी पहला चरण है। अन्य उपचार विकल्पों में लेजर सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी (विकिरण चिकित्सा) और कीमोथेरेपी शामिल हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हां, आँखों का कैंसर सबसे आसानी से इलाज करने योग्य कैंसर में से एक है। फिर भी, प्रारंभिक पहचान अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। आँखों के कैंसर के लिए पांच साल की जीवित रहने की दर बेहद आशाजनक है - उपलब्ध उपचार विकल्पों की विस्तृत श्रृंखला को धन्यवाद।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आँखों के कैंसर के लक्षण आँखों की अन्य कम गंभीर समस्याओं के जैसे ही होते हैं और इसलिए अक्सर इनपर कम ध्यान दिया जाता है। इससे बचना चाहिए। कोई भी लक्षण यदि दो सप्ताह से अधिक समय तक रहता है, तो उसे जल्द से जल्द चिकित्सक को दिखाना चाहिए।

प्राइमेरी इन्ट्रओक्यूलर (प्राथमिक आंतराक्षि) मेलेनोमा 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में सबसे आम है। किसी व्यक्ति को आँखों के कैंसर का निदान होने की औसत आयु 55 साल होती है। यह बच्चों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में ज्यादातर नहीं पाता जाता है।

दुर्भाग्य से, आँखों के कैंसर के लिए कोई मानक स्क्रीनिंग प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है जो प्रारंभिक चरणों में आँखों के कैंसर का पता लगाने में मदद कर सके।

कुछ नेत्र विशेषज्ञ हर साल आँखों की जांच करने की सलाह देते हैं जो आँखों से संबंधित किसी भी असामान्यताओं का पता लगाने और समय पर उपचार की योजना बनाने में मदद कर सकती है। मेलेनोमा अक्सर आँखों की नियमित जांच के दौरान पकड़े जाते हैं।

इसके अलावा, आँखों के कैंसर प्रारंभिक चरणों में कोई लक्षण नहीं दिखा सकते हैं, और यदि कोई लक्षण दिखते भी हैं, तो इस पर किसी का ध्यान नहीं जाने की संभावना होती है। इसलिए यह जरूरी है कि किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और समय पर जांच करवाएं।

दुर्लभ मामलों में, उपचार के वर्षों बाद आँखों के कैंसर का रिलैप्स (पुनरावर्तन) हो सकता है, और इसलिए, अपनी सभी फालो अप अपॉइंटमेंट (अनुवर्ती नियुक्तियों) पर ध्यान देना आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कैंसर की पुनरावृत्ति या प्रसार पर निगरानी रखने के लिए फालो अप (अनुवर्ती) आवश्यक है।

हालाँकि, आँखों के कैंसर को पूरी तरह से रोकने के लिए कोई उपाय नहीं हैं, फिर भी कुछ चीज़ें हैं जो आप अपने आँखों के कैंसर के खतरे को कम करने के लिए कर सकते हैं।

सूर्य के प्रकाश के सीधे संपर्क में आने को सीमित करें, धूप में सुरक्षात्मक कपड़े और टोपी पहनें, सनस्क्रीन का उपयोग करें और अपनी आँखों की सुरक्षा के लिए यूवीए और यूवीबी किरणों का अधिकतम अवशोषण करने वाले रैपराउंड धूप का चश्मा पहनें।

हालाँकि धूप और ओक्युलर मेलानोमा के बीच कोई संबंध नहीं बताया गया है, कुछ डॉक्टरों का मानना ​​है कि धूप का चश्मा पहनने से आँखों के कैंसर का खतरा कम हो सकता है।